दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कटी हुई उंगली से पुलिस की गिरफ्त में आया लुटेरा, फिंगर प्रिंट से हुआ खुलासा

पुलिस की गिरफ्त में दोनों शातिर लुटेरे ने दो दिन पहले विकासपुरी इलाके में बस के अंदर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उस दौरान चाकू बाजी में एक बदमाश की ऊंगली कट कर बस में गिर गई थी.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया बस लुटेरा

By

Published : Mar 20, 2019, 5:36 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. विकासपुरी थाने की पुलिस और स्पेशल स्टाफ की ज्वाइंट टीम ने चलती बस में जेबतराशी करने वाले और विरोध करने पर चाकू से वार करके घायल वाले सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया बस लुटेरा


पुलिस की गिरफ्त में दोनों शातिर लुटेरे ने दो दिन पहले विकासपुरी इलाके में बस के अंदर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उस दौरान चाकू बाजी में एक बदमाश की ऊंगली कट कर बस में गिर गई थी. पुलिस ने उसी कटी हुई उंगली के फिंगर प्रिंट से उस बदमाश के पुलिस रिकार्ड से मिलान किया और उसका डिटेल निकाल लिया और उसकी पहचान हो गई.


इस मामले में विकासपुरी थाना और स्पेशल स्टाफ की टीम ने मिलकर मामले को सुलझाया. दोनों शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया. दरअसल 17 मार्च को विकासपुरी इलाके में मिनी बस में यह वारदात हुई थी. जिसमे एक सवारी का पर्स चुरा लिया गया था. जब उस व्यक्ति ने तलाशी की बात की तब बदमाशों ने चाकू निकाल मारपीट करनी शुरू कर दी और इस हाथापाई में शातिर राहुल उर्फ़ गांजा की उंगली का हिस्सा कट कर बस में गिर पड़ा. पुलिस ने टीम बनाकर राहुल और फिर उसके साथी धरमवीर को भी गिरफ्तार किया.
राहुल पर पहले से कई मुक़दमे दर्ज है फिलहाल पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details