दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निजामुद्दीन मरकज: 'दिल्ली में ही हैं मौलाना साद, अफवाहों पर ना दें ध्यान'

तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के प्रवक्ता और वकील शाहिद अली ने कहा कि मौलाना फरार नहीं हैं. उन्होने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी गलती को दूसरों पर डाल रहे है.

lawyer shahid ali said that maulana saad is not Absconding
मौलाना साद के प्रवक्ता और वकील शाहिद अली

By

Published : Apr 3, 2020, 11:09 AM IST

नई दिल्ली:तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के प्रवक्ता और वकील शाहिद अली ने कहा कि मौलाना फरार नहीं हैं. ये गलत अफवाह फैलाई जा रही है. साथ ही उन्होने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

'दिल्ली में ही हैं मौलाना साद, अफवाहों पर ना दें ध्यान'

'मौलाना साद दिल्ली में हैं'
मरकज मामले में अभी तक पुलिस या जांच एजेंसी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है. न ही उनको जांच या पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जब भी बुलाया जाएगा तो मौलाना जांच में सहयोग करेंगे. मौलाना साद दिल्ली में ही हैं.

'मुख्यमंत्री अपनी गलती को दूसरों पर डाल रहें'
शाहिद अली ने दिल्ली सरकार के उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने लोगों को निकालने में लापरवाही बरती. उन्होने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जो जहां है वहीं रहेगा तो उनके आदेश का पालन किया गया.

मुख्यमंत्री के अधिकारियों ने कोई सहयोग नहीं किया. मरकज के पास लोगों को निकालने का कोई रास्ता नहीं था. मुख्यमंत्री अपनी लापरवाही को या जो कुछ उन्होंने जानबूझकर किया अपनी गलती को दूसरों पर डाल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मरकज में लोगों को बुलाया नहीं जाता है. यहां साल भर में लोग आते जाते रहते हैं. मरकज ने जब लोगों को निकालने के लिए सरकार से मदद मांगी तो पास इश्यू नहीं किये गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details