नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं. लेकिन जबसे महामारी फैली है. तब से मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla clinic) ने महती भूमिका निभाई. जब कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों के इलाज में परेशानी हो रही थी तब मोहल्ला क्लीनिक गैर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे. जिससे लोगों को काफी राहत मिली.
कोरोना काल में (Mohalla clinic) बने सहारा पढ़ें- Delhi ICU Beds Availability: कोरोना अस्पतालों में खाली 37 सौ से ज्यादा आईसीयू बेड
लॉकडाउन के दौरान भी खुले मोहल्ला क्लीनिक
लॉकडाउन के दौरान भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के मोहल्ला क्लीनिक लगातार खुलते रहे. जिसमें लोग अपनी बीमारियों का इलाज कराने यहां आते रहे. वेस्ट दिल्ली के विकास नगर, हरि नगर के मोहल्ला क्लिनिक पूरी तरह से खुले रहे. हालांकि सुभाष नगर का मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर के बीमार होने के कारण कुछ दिनों के लिए बंद रहा लेकिन बाद में यह सामान्य तरीके से काम करना शुरू कर दिया.
गैर कोरोना मरीजों को नहीं हुई परेशानी
मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla clinic) दिखाने आए लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि यहां लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है और डॉक्टर सही तरीके से देख रहे हैं. साथ ही इन्हें दवाइयां भी मिल रही हैं.