नई दिल्ली:दिल्ली के मायापुरी थाने के एएसआई शंभू दयाल की रविवार सुबह अस्पताल में मौत (mayapuri police station asi shambhu dayal died) हो गई. वे चार दिन से बीएल कपूर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. अंत में जिंदगी की लड़ाई में उनकी हार हुई और रविवार सुबह साढ़े 8 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें कि एएसआई शंभू को ड्यूटी के दौरान एक बदमाश ने चाकू मार (miscreant had stabbed while on duty) दिया था.
4 दिन पहले वेस्ट जिले के मायापुरी थाने के एएसआई शंभू दयाल बदमाशों के हमले में बुरी तरह से घायल हो गए थे. रविवार सुबह बीएल कपूर अस्पताल से उनके मौत की खबर आई, जहां उन्होंने सुबह 8:30 बजे आखिरी सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार मृतक शंभू दयाल दिल्ली के मधु विहार इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी दो बेटियां और एक बेटा है. 57 साल के एसआई शंभू दयाल मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे. बीएल कपूर अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर उनके गांव ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.