दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Lockdown: पिछले तीन महीने से बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन - दिल्ली में कोरोना

दिल्ली (delhi) में कोरोना (corona) के कारण लगे लॉकडाउन (lockdown) में यूं, तो हर कोई परेशान है और अधिकतर लोगों के काम बंद हैं. इस आपदा के वक्त राजधानी में रहने वाले बुजुर्गों (elderly) की शिकायत है कि उन्हें पिछले तीन महीने (last three months) से पेंशन नहीं मिल रही (not getting pension) . इसके कारण वे बेहद परेशान है.

pensaon problem
दिल्ली में कोरोना

By

Published : May 31, 2021, 5:41 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना (corona) की मार से दिल्ली (delhi) में रहने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स हो, जिसकी जिंदगी प्रभावित ना हुई हो. इस बीच राजधानी के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले बुजुर्गों (elderly) की शिकायत है कि उन्हें, जो पेंशन( pension) दिल्ली सरकार (delhi government) की तरफ से दिया जा रहा था. तीन महीने से आ ही नहीं रहा है. इसके कारण कई लोगों को घर चलाने में परेशानी आ रही है. उन्हें दूसरों से मदद लेनी पड़ रही है.

बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन

हरि नगर में रहने वाले बुजुर्ग हरि सिंह इस लॉकडाउन (lockdown) में बेहद परेशान हैं. दरअसल, पेंशन से उनका गुजारा चलता था, लेकिन तीन महीने से ना पेंशन की कोई ठीक से जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसे में परेशान बुजर्गों की मदद अलग अलग संस्था कर रही है. वहीं, एक अन्य बुजुर्ग ने बताया कि कोई कुछ नहीं बताता कि पेंशन क्यों बंद हैं. कब आएगी. वहीं, बिंदापुर इलाके के एक बुजुर्ग की तो शिकायत है कि उन्होंने पेंशन के लिए खूब भागदौड़ की, लेकिन पेंशन नहीं मिला. उनका आरोप है कि जो पेंशन के हकदार हैं, उसे मिल नहीं रहा, जबकि दूसरे पेंशन ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-केंद्र का यह बड़ा फैसला जूही चावला को नहीं आया रास, पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट

पेंशन पर निर्भर हैं हजारों

लोगों का कहना है पिछले लॉकडाउन में, तो सरकार ने पेंशन बंद नही किया था, लेकिन इस बार पेंशन नहीं आने की असली वजह क्या है. इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसे में पेंशन पर निर्भर बुजुर्गों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में सरकार को ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details