नई दिल्ली : दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर एयरपोर्ट ड्रेन प्रोजेक्ट के काम का जायजा लिया. इस प्रोजेक्ट को जून 2023 में पूरा होना है. ड्रेन का काम द्वारका इलाके में चल रहा है. इस ड्रेन के बनने के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और द्वारका इलाके में जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. ईजीआई एयरपोर्ट और द्वारका के इलाके में पिछले कई सालों से मानसून में जलभराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ड्रेन का काम के पूरा होने के बाद इलाके में जलभराव से निजात मिलने के साथ-साथ ट्रैफिक पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. इस काम को जी-20 समिट से पहले पूरा कर लिया जाएगा.
यह जल निकासी परियोजना आईजीआई हवाई अड्डे से नजफगढ़ नाले तक बारिश के पानी की निकासी को चैनलाइज करेगी. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की तरफ से एलजी के मार्गदर्शन में क्रियान्वित की जा रही है. यह परियोजना पिछले दो सालों से दिल्ली सरकार के पेड़ काटने या स्थानांतरण की लंबित अनुमति के कारण अटकी हुई थी. एलजी के हस्तक्षेप के बाद ही पेड़ के स्थानांतरण की अनुमति दी गई और 20 नवंबर, 2022 को हवाई अड्डे के नाले पर काम शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें :MCD Mayor Election 2023: 22 फरवरी को होगा दिल्ली में मेयर का चुनाव, LG ने सीएम के प्रस्ताव को दी मंजूरी