नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के लिए अच्छी खबर है. यूपीएससी ने लगभग 350 प्रिंसिपलों का स्कूलों के लिए चयनित किया है. आने वाले कुछ ही समय में इन्हें स्कूलों में तैनात किया जाएगा. स्कूलों में इनकी तैनाती से निश्चित तौर पर शिक्षा का स्तर बढ़ेगा.
राजधानी दिल्ली में लगभग साढ़े आठ सौ स्कूलों में प्रिंसिपल में नहीं है. इस बीच खबर है कि यूपीएससी ने लगभग 350 प्रिंसिपलों का चयन किया हैं. उन सभी प्रिंसिपल को सम्मानित करने के लिए लोकतांत्रिक अध्यापक यूनियन ने राजौरी गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें आने वाले दिनों में उनकी नियुक्ति से लेकर काम करने की जिम्मेदारियों पर गंभीरता से चर्चा की गई. कार्यक्रम में शिक्षक यूनियन के तमाम पदाधिकारियों के साथ-साथ इलाके के डिप्टी डायरेक्टर आरके दुबे सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में नव चयनित प्रिंसिपल को बधाइयां देने के साथ-साथ उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया. हालांकि, इन नियुक्तियों को लेकर जहां एक तरफ एलजी और दिल्ली सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. वहीं लोकतांत्रिक अध्यापक मंच का कहना है कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी भी लगभग 500 स्कूल में प्रिंसिपल नहीं है. वहां प्रिंसिपल्स की नियुक्ति जल्द से जल्द होनी चाहिए. ताकि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके. लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के अनुसार 12 साल से यह पद खाली है.