दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DELHI ELECTION: जनकपुरी-तिलक नगर में केजरीवाल ने भारी सुरक्षा के बीच किया रोड शो - election campaign of aap

आपको बता दें कि कल ही अरविंद केजरीवाल की रोड शो उत्तम नगर इलाके में हुआ था. जिसमें उत्तम नगर, विकासपुरी और मटियाला विधानसभा को उन्होंने कवर किया था. सुबह से निकली उनकी रोड शो दोपहर बाद तक चली थी.

DELHI ELECTION 2020: Kejriwal roadshow in Janakpuri, Mahaveer Nagar, Tilak Nagar
रोड शो करते मुख्यमंत्री केजरीवाल

By

Published : Jan 24, 2020, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा करने की बजाय फिलहाल अलग-अलग इलाकों में रोड शो कर रहे हैं. आज उन्होंने रोड शो की शुरुआत जनकपुरी से की थी जो जनकपुरी से महावीर नगर और दूसरी कॉलोनियों से होते हुए तिलक नगर तक पहुंची. तिलक नगर में काफी संख्या में समर्थक उनके साथ थे और "अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल" के नारे लगाते हुए रोड शो में लगते रहे.

रोड शो करते मुख्यमंत्री केजरीवाल

काफी संख्या में तैनात थे पुलिस जवान
यह रैली फिर तिलक नगर से आगे होते हुए मादीपुर विधानसभा की तरफ पहुंची. इस दौरान अरविंद केजरीवाल खुली जीप पर सवार थे और उनके आसपास काफी संख्या में पुलिस जवान थे. ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो.

कल निकाला था उत्तम नगर, विकासपुरी और मटियाला में रोड शो
आपको बता दें कि कल ही अरविंद केजरीवाल की रोड शो उत्तम नगर इलाके में हुआ था. जिसमें उत्तम नगर, विकासपुरी और मटियाला विधानसभा को उन्होंने कवर किया था. सुबह से निकली उनकी रोड शो दोपहर बाद तक चली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details