नई दिल्ली: द्वारका स्पेशल स्टाफ ने डाबड़ी थाना इलाके में एटीएम मशीन में सेंधमारी कर लाखों रुपये चोरी करने के मामले में वांटेड मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान आरिफ खान के रूप में हुई है, जो हरियाणा के मेवात का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने पांच जिंदा कारतूस और कंट्री मेड पिस्टल बरामद की है.
मेवात से पकड़ा गया मास्टर माइंड ट्रैप लगार मेवात से किया गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार इस वांटेड क्रिमिनल को पकड़ने के लिए एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम को लगाया गया था. पुलिस टीम ने 6 दिसंबर 2020 को डाबड़ी थाना इलाके में एटीएम मशीन की कैश ट्रे काट कर पैसे चोरी करने वाले इस वांटेड बदमाश को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ट्रैप लगाकर मेवात से गिरफ्तार किया.
लूट के माल से मनाली में बर्फबारी का मजा लेने का था प्लान, पुलिस ने पहले ही लिया दबोच
तीन साथी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार ATM में लाखों की सेंधमारी की वारदात में शामिल और इस मास्टरमाइंड के तीन साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. पुलिस ने वारदात के लिए इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर ली थी, लेकिन इस बदमाश की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से दो मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस इस बदमाश से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
गैस वेल्डिंग का काम करते करते बना एटीएम कटर
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पकड़ा गया वांटेड आरिफ पहले गैस वेल्डिंग का काम करता था. बाद में वह एटीएम कटर बन गया. अपना गैंग बनाकर दिल्ली में वारदात को अंजाम देने लगा. इससे पहले भी यह गिरफ्तार किया गया था. बाकी और छानबीन पुलिस टीम कर रही है.