दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मिसेज हरियाणा 2019 बनकर जब मायके पहुंची बेटी, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत - west delhi

स्नेहा वर्मा अपने पति अमित कुमार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 10 में रहती है. उनके पति नोएडा में सी डैक कंपनी में काम करते है. स्नेहा का बचपन दिल्ली के पालम इलाके में बीता है, जहां उनके माता पिता और भाई रहते है.

दिल्ली की बेटी बनी मिस हरियाणा 2019

By

Published : Jun 8, 2019, 9:09 PM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के पालम में रहने वाली लड़की ने हरियाणा में शादी के बाद मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब जीत लिया. मायके आने पर ढोल नगाड़ों के साथ दामादों जैसा घरवालों ने अपनी बेटी का स्वागत किया.

दिल्ली की बेटी बनी मिस हरियाणा 2019

250 से भी अधिक महिला को पीछे छोड़ा
मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब जीतने के बाद स्नेहा वर्मा अपने मायके पहुंची तो परिवार समेत स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. स्नेहा वर्मा ने पिछले दिनों गुरुग्राम में हुए गोल्डन ट्यूलिप 2019 मिस एंड मिसेज हरियाणा प्रतियोगिता में 250 से भी अधिक महिला प्रतियोगियों को पीछे छोड़ कर 2019 का खिताब जीता.

बता दें कि स्नेहा वर्मा अपने पति अमित कुमार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 10 में रहती है. उनके पति नोएडा में सी डैक कंपनी में काम करते है. स्नेहा का बचपन दिल्ली के पालम इलाके में बीता है, जहां उनके माता पिता और भाई रहते है. स्नेहा के मायके पहुंचते ही पहले अपने घर के मंदिर में गई और पूजा अर्चना की. उसके बाद अपने पड़ोसियो और इलाके के लोगों से मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details