नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के वेस्ट जिले में पिछले कुछ समय में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस अब हरकत में आ गई है. पुलिस स्ट्रीट क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है. वेस्ट जिला डीसीपी विचित्रवीर का कहना है कि पिछले 7 दिनों में 17 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके कब्जे से काफी संख्या में चोरी की स्कूटी, छीने हुए मोबाइल और ज्वेलरी बरामद की गई है.
वेस्ट जिले मे बदमाशों की शामत: वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. डीसीपी ने बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक 17 शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी से कुल 61 आपराधिक मामले को सुलझाया गया है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से काफी मात्रा में मोबाइल फोन, टू व्हीलर और ज्वेलरी बरामद की गई है. डीसीपी का कहना है कि इन अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए स्पेशल स्टाफ और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम को भी लगाया गया है.
पुलिस क कहना है कि ख्याला थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया शातिर अपराधी अशोक पर रॉबरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 20 मामले दर्ज हैं. जबकि ऐसे कई शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं जिन पर दर्जन भर या इससे अधिक मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी थाना विकासपुरी पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, ख्याला, तिलक नगर और नारायणा इलाके से की गई है.