नई दिल्ली: विकासपुरी थाना पुलिस ने एक शातिर रॉबर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पांच सोने की चैन के अलावा चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल भी बरामद की है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार शातिर रॉबर जितेंद्र गर्ग उर्फ जीतू पर लगभग दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से 8 मामले सुलझाए गए हैं. पुलिस को उसके पास से महंगे जूते और कपड़े भी बरामद हुए हैं, जिसे पहन कर वह स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था.
उनसे मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को विकासपुरी थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदात हुई थी. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और पुलिस टीम गठित की. टीम ने वारदात वाली जगह और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिससे पुलिस को रॉबरी में इस्तेमाल स्कूटी के बारे में कुछ जानकारियां मिलीं. पुलिस को सीसीटीवी के जरिए उस स्कूटी का पता चला जिससे दो चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया था लेकिन उसके नंबर प्लेट सही नहीं थे.