नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद चोरी और झपटमारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना सुभाष नगर इलाके की है. यहां 28 जून को एक महिला से बाइक सवार झपटमारों ने चेन छीन ली और फरार हो गए. झपटमारी की यह घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बुधवार दोपहर लगभग ढ़ाई बजे एक महिला अपनी स्कूटी से अपने घर के बाहर रूकती है. ठीक उसी वक्त पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों में से एक महिला के चेन को छीनकर फरार हो जाते हैं. अपने साथ घटी घटना से महिला सन्न रह जाती है. वह बाइक सवार बदमाशों को सिर्फ भागते हुए देखती रह जाती है.
ये भी पढ़ें: शाहदराः लूटपाट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार