दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: वेस्ट जिले में नकली लुब्रिकेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ - District Investigation Unit of West District

वेस्ट जिला पुलिस ने नकली लुब्रिकेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. फैक्ट्री के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फैक्ट्री से नकली लुब्रिकेंट्स को बनाने वाले सामानों की बरामदगी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 9:54 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने नामी कंपनी के नकली लुब्रिकेंट्स बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही काफी मात्रा में लुब्रिकेंट तैयार करने वाले सामानों की बरामदगी भी की गई है. इन नकली लुब्रिकेंट्स पर नामी लुब्रिकेंट कंपनी गल्फ का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था. इस फैक्ट्री के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार नामी कंपनी गल्फ लुब्रिकेंट की तरफ से पिछले दिनों डीआईयू यूनिट को एक शिकायत दी गई थी कि ख्याला इलाके में नकली लुब्रिकेंट्स बनाया जा रहा है. इस जानकारी पर डीआईयू यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर संदीप यादव के नेतृत्व में एसआई नरेश कुमार, एसआई अमित वर्मा, एसआई विक्रांत सिंह, एसआई विकास यादव आदि की एक टीम बनाई गई जिसका निर्देशन डीआईयू यूनिट के एसीपी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Fake Ghee Factory Busted: नोएडा में घी और मक्खन बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 65 लाख का मिलावटी घी बरामद

इस जानकारी के सामने आने के बाद ख्याला इलाके के नरसिंह गार्डन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया जहां से इस फैक्ट्री को चलाने वाले गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका एक स्थान नांगलोई इलाके में भी है जहां लुब्रिकेंट्स को तैयार करने का कच्चा माल रखा जाता है. उसके बताए हुए जगह पर नांगलोई में रेड किया गया और वहां से काफी मात्रा में इस लुब्रिकेंट्स को बनाने वाले सामानों की बरामदगी की गई.

फैक्ट्री से बड़े ड्रमों और प्लास्टिक टैंकों में हजारों लीटर लुब्रिकेंट बरामद किया गया है. गोदाम को सील कर दिया गया है. आरोपी पर इससे पहले वर्ष 2021 में ट्रेड मार्क एक्ट के एक मामले में शामिल होने भी पता चला है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: नकली सल्फास कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details