नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने नामी कंपनी के नकली लुब्रिकेंट्स बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही काफी मात्रा में लुब्रिकेंट तैयार करने वाले सामानों की बरामदगी भी की गई है. इन नकली लुब्रिकेंट्स पर नामी लुब्रिकेंट कंपनी गल्फ का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था. इस फैक्ट्री के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार नामी कंपनी गल्फ लुब्रिकेंट की तरफ से पिछले दिनों डीआईयू यूनिट को एक शिकायत दी गई थी कि ख्याला इलाके में नकली लुब्रिकेंट्स बनाया जा रहा है. इस जानकारी पर डीआईयू यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर संदीप यादव के नेतृत्व में एसआई नरेश कुमार, एसआई अमित वर्मा, एसआई विक्रांत सिंह, एसआई विकास यादव आदि की एक टीम बनाई गई जिसका निर्देशन डीआईयू यूनिट के एसीपी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Fake Ghee Factory Busted: नोएडा में घी और मक्खन बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 65 लाख का मिलावटी घी बरामद