नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना के बढ़ते केस के कारण अब तक 1500 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. वेस्ट दिल्ली में पिछले कई दिनों में कई नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अब हरि नगर में एक और ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह से अलग-अलग इलाकों में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ रही है. वेस्ट दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि कंटेनमेंट जोन भी बढ़ते जा रहे हैं. हरि नगर का एक और इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित हो गया है.
हरि नगर इलाके के एक ब्लॉक में 3 से ज्यादा कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है. प्रशासन के आदेश के बाद सिविल डिफेंस कर्मियों ने इस इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. अब अगल 24 दिनों तक यहां के लोग बाहर नहीं निकल पाएंगे, ना ही बाहर से कोई इस जोन में आ पाएगा.