नई दिल्ली: दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप तंवर ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि उनकी प्राथमिकताएं क्या रहेंगी.
कैंट विधानसभा से कांग्रेस कैंडिडेट संदीप तंवर ने किया नामांकन 'क्षेत्र का विकास रहेगा पहली प्राथमिकता'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली कैंट से कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप तंवर ने बताया कि दिल्ली कैंट का इलाका हमेशा से उपेक्षित रहा है और उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के विकास से जुड़ी है. मौजूदा विधायक और सांसद द्वारा भी क्षेत्र की जनता से वादे तो किए गए. लेकिन आज तक उन वादों पर अमल नहीं हुआ. जिस कारण दिल्ली कैंट के कई इलाके आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.
अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे संदीप तंवर
नामांकन के बाद बात करते हुए संदीप तंवर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि वह पिछले कई सालों से क्षेत्र की जनता के लिए लड़ रहे हैं और क्षेत्र की जनता भी उन्हें अपना नेता मानती है. इसलिए चुनाव के दौरान भी जनता का प्यार उन्हें मिलेगा.
'सोच समझकर किया जा रहा है टिकट का बंटवारा'
कांग्रेस में टिकट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा सोच समझकर उम्मीदवारों को टिकट दिया जा रहा है. टिकट के निर्धारण से पहले कई मानकों पर प्रत्याशियों की जांच की जा रही है और जो उन मानकों पर खरा उतर रहा है, उन्हें ही नेतृत्व द्वारा टिकट दिया जा रहा है.