दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी के प्रदर्शन में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

दिल्ली शराब की नई आबकारी नीति को लेकर बीजेपी द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसे में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही है. न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा और न ही मास्क लगाया जा रहा है.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Jan 4, 2022, 4:44 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी में कोरोना के मामले लगातार रोज नये स्तर पर पहुंच रहे हैं. बावजूद इसके शराब नीति को लेकर बीजेपी ने चक्का जाम किया और जगह-जगह प्रदर्शन किया. राजा गार्डन इलाके में बीजेपी द्वारा चक्का जाम के दौरान भारी भीड़ जुटी. इस दौरान काफी लोगों ने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा.


राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना फैलने को लेकर प्रदर्शन में मौजूद बीजेपी पार्षद से सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि खतरा तो दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का भी है. इसके तहत विशेष छूट देकर शराब परोसने की जो योजना केजरीवाल सरकार चला रही, क्या वह कोरोना को बढ़ावा नहीं देगी. जो केजरीवाल सरकार दिल्लीवालों को कोविड नियमों का पालन कराने का पाठ पढ़ाते हैं. वही केजरीवाल पंजाब में जाकर विजय यात्रा निकालते हैं और कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. अब तक देश में ऐसी दोहरे मापदंड वाली सरकार नहीं देखी.

प्रदर्शन
बीजेपी नेताओं के जो भी दावे हो, लेकिन सच्चाई तो यही है कि इन नियमों का पालन सिर्फ आम लोगों को करने के लिए कहा जाता है. बाकी पार्टी की सभा, रैली, बैठक आदि हो, तो नियमों की धज्जियां उड़ती है, लेकिन उस तरफ ध्यान देने वाला कोई नहीं है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details