नई दिल्ली: एमसीडी सदन में आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर हुए हंगामें और मारपीट के बाद अब पोस्टर वार शुरू हो गया है. सबसे पहले दिल्ली भाजपा की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें मेयर शैली ओबेरॉय को 'खल-नायिका' बताया गया है.
केजरीवाल को बताया सूत्रधार:पोस्टर में राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक, विधायक अतिशी और नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय की फोटो लगी है. जिसके ऊपरी हिस्से में लिखा है कि आप फिल्म्स प्रेजेंट्स अब तक की सबसे चर्चित 2023 की सभी को चौका देने वाली नौटंकी खलनायिका. बता दें कि इस पोस्टर को फिल्म के पोस्टर की तरह बनाया गया है. साथ ही पोस्टर के एक हिस्से में अरविंद केजरीवाल कृत खलनायिका भी लिखा हुआ है.
सदन में हंगामा और मारपीट के बाद देर रात दिल्ली मेयर और आप पार्षद के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने थाना जाकर बीजेपी पार्षदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ सदन के बाहर पोस्टर वार शुरू हो गया है. बीजेपी पोस्टर के माध्यम से आम आदमी पार्टी के पार्षदों और अन्य नेताओं का सच जनता के बीच लाना चाहती है.