नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों आमने सामने हैं. अब एक बार फिर दिल्ली भाजपा ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें केजरीवाल सरकार के पूर्व मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को घोटाले बाजों की छवि में दिखाया है. जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसका सरगना बताया है.
दिल्ली बीजेपी के अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री की फोटो लगाई गई है. फोटो को बेहतर तरीके से बनाकर मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के सिर पर टोपी डाली गई है. सतेंद्र जैन को पहनाई गई टोपी पर एक्टर नंबर वन और हवाला घोटालेबाज लिखा गया है, जबकि सिसोदिया की टोपी पर एक्टर नंबर दो और शराब घोटालेबाज लिखा गया है.
वहीं सत्येंद्र जैन के हाथों में नोटों की गड्डियां दिखाई गई हैं, तो मनीष सिसोदिया के हाथ में शराब की बोतल. वहीं पोस्टर के ऊपरी हिस्से में लिखा है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन तो झांकी है, इनका सरगना अरविंद केजरीवाल अभी बाकी है. इस पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा गया है जोड़ी नंबर वन आप प्रेजेंट्स जोड़ी नंबर वन.वहीं पोस्टर के निचले हिस्से में लिखा हुआ है फिल्म प्रोड्यूस्ड बाय अरविंद केजरीवाल इन तिहाड़ थियेटर्स नाउ.