नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन में बीजेपी ने मोदी सरकार के कार्यकाल को जनता तक पहुंचाने के लिए संपर्क अभियान शुरू किया. जिसका नेतृत्व दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने किया.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने टैगोर गार्डन में शुरू किया जनसंपर्क अभियान
बीजेपी ने मोदी सरकार के कार्यकाल को जनता तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू किया. पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन में इसका नेतृत्व दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने किया.
पीएम का पत्र जनता के घर तक
इस अभियान में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने लोगों के घर-घर जाकर पीएम की ओर से जनता के नाम लिखा गए पत्र दिए. साथ ही 1 साल में बीजेपी सरकार की ओर से किए गए विकास कार्य को जनता के घर तक पम्पलेट के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है. कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने पत्र के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील की है. कोरोना से भारत को मुक्त करने के बारे में बताया है.
15 लाख लोगों से सम्पर्क करने का लक्ष्य
दिल्ली प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने बताया कि इस अभियान के तहत 15 लाख घरों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि जनता सीधे पीएम मोदी से जुड़ सकें और जनता पीएम मोदी से जुड़ सकें.