दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

mcd elections 2022 : चुनाव से पहले शुरू हुआ उद्घाटन का दौर - दिल्ली नगर निगम चुनाव

आने वाले एमसीडी चुनाव में महज दो महीने का वक्त बचा है. ऐसे में इन दिनों पार्टी कोई भी हो उद्घाटन का दौर तेज हो गया है और इसमें कोई भी पार्टी पीछे नहीं है. पूर्व महापौर और जनकपुरी इलाके से बीजेपी पार्षद नरेंद्र चावला ने जहां ए टू ए ब्लॉक में कॉलोनी की सड़क के साथ-साथ नालियां बनाने के काम का उद्घाटन किया.

एमसीडी चुनाव से पहले उद्घाटन तेज
एमसीडी चुनाव से पहले उद्घाटन तेज

By

Published : Feb 14, 2022, 3:41 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में अभी नगर निगम चुनाव की घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. दिल्ली बीजेपी भी एमसीडी चुनाव को देखते हुए पूरी तरह सक्रिय है और निगम के बीजेपी नेता लगातार उद्घाटन करने में जुटे हुए हैं.


आने वाले एमसीडी चुनाव में महज दो महीने का वक्त बचा है. ऐसे में इन दिनों पार्टी कोई भी हो उद्घाटन का दौर तेज हो गया है और इसमें कोई भी पार्टी पीछे नहीं है. पूर्व महापौर और जनकपुरी इलाके से बीजेपी पार्षद नरेंद्र चावला ने जहां ए टू ए ब्लॉक में कॉलोनी की सड़क के साथ-साथ नालियां बनाने के काम का उद्घाटन किया. वहीं दूसरी तरफ तिलक नगर इलाके के AAP पार्षद गुरमुख सिंह बिट्टू पार्क में सीमेंट कि छतरी बनवाने का काम पूरा कर इसे जनता के लिए समर्पित किया.

एमसीडी चुनाव से पहले उद्घाटन तेज

यह हाल सिर्फ दो इलाकों के दो पार्षद कि नहीं है बल्कि पूरी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में देखा जाए तो इन दिनों ना सिर्फ बीजेपी, आप और कांग्रेस पार्षदों की इलाके में सक्रियता बढ़ी है बल्कि अलग-अलग कामों के उद्घाटन में भी तेजी आयी है.

ये भी पढ़ें-ट्विटर पर बोले टिकैत, हमें हिजाब नहीं हिसाब चाहिए

हालांकि तिलक नगर के आप पार्षद गुरमुख सिंह बिट्टू ने उद्घाटनो के बारे में तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बस यूं ही फोन पर कहा कि जो काम करने वाले पार्षद हैं. उन्होंने पूरे पांट साल काम ही किया. वहीं जब पूर्व महापौर नरेंद्र चावला से इन उद्घाटन के बारे में पूछा गया कि क्या यह एमसीडी चुनाव से पहले की तैयारी तो नहीं है तो उन्होंने कहा कि ऐसा वे स्टूडेंट करते तो परीक्षा करीब आने पर पढ़ाई में जुटते हैं. उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसी तैयारियां वे काफी पहले से करते आये हैं.

SDMC के पूर्व महापौर


इन्होंने कहा कि कोई चुनावी उद्घाटन है और इसी बहाने अलग अलग कॉलोनी के लोगों से मिलने का मौका मिलता है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी की सड़क को बेहतर बनाया जाएगा. दोनों तरफ नालियां भी बनाई जाएंगी और ये रूटीन काम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details