नई दिल्ली :दिल्ली में अभी नगर निगम चुनाव की घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. दिल्ली बीजेपी भी एमसीडी चुनाव को देखते हुए पूरी तरह सक्रिय है और निगम के बीजेपी नेता लगातार उद्घाटन करने में जुटे हुए हैं.
आने वाले एमसीडी चुनाव में महज दो महीने का वक्त बचा है. ऐसे में इन दिनों पार्टी कोई भी हो उद्घाटन का दौर तेज हो गया है और इसमें कोई भी पार्टी पीछे नहीं है. पूर्व महापौर और जनकपुरी इलाके से बीजेपी पार्षद नरेंद्र चावला ने जहां ए टू ए ब्लॉक में कॉलोनी की सड़क के साथ-साथ नालियां बनाने के काम का उद्घाटन किया. वहीं दूसरी तरफ तिलक नगर इलाके के AAP पार्षद गुरमुख सिंह बिट्टू पार्क में सीमेंट कि छतरी बनवाने का काम पूरा कर इसे जनता के लिए समर्पित किया.
यह हाल सिर्फ दो इलाकों के दो पार्षद कि नहीं है बल्कि पूरी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में देखा जाए तो इन दिनों ना सिर्फ बीजेपी, आप और कांग्रेस पार्षदों की इलाके में सक्रियता बढ़ी है बल्कि अलग-अलग कामों के उद्घाटन में भी तेजी आयी है.