नई दिल्ली:कोरोना कमयूनिटी स्प्रेड की जानकारी सामने आने के बाद दिल्लीवासियों में कोरोना का डर थोड़ा बढ़ गया है. लेकिन इस बीच कई कोरोना योद्धा सामने आ रहे है, जो 24 घंटे जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे ही कोरोना योद्धा पश्चिम विहार के दीपक मदान हैं. जिन्होंने लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा की हुई है और आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपक मदान पश्चिम विहार बीजी-6 के आरडब्लूए प्रेजिडेंट हैं और खुद ही एंबुलेंस चलाते हैं.
पश्चिम विहार के दीपक लोगों के लिए लाए फ्री एंबुलेंस सेवा ऐसे दीपक ने किया नेक काम
दो दिन पहले की ही बैत है कि इनके पास इलाके से ही एक जरूरतमंद का फोन आया. उनके घर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गया था. तो उन्हे जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत थी, लेकिन कई बार एंबुलेंस को फोन करने के बाद भी नहीं आई. वहीं उनसे एक से डेढ़ घंटे इंतजार करने के लिए कहा गया. लेकिन मरीज की तबीयत ऐसी नहीं थी कि वो इंतजार कर सके. तब किसी ने दीपक मदान की फ्री एंबुलेंस सेवा के बारे में बताया, तो परिजनों ने फौरन फोन किया और महज कुछ ही देर में वे एंबुलेंस लेकर गए और उन्हे हॉस्पिटल पहुंचाया.
24 घंटे जारी रहती है एंबुलेंस सेवा
दीपक मदान का कहना है कि कोरोना काल में वो लगातार जरूरतमंदों को हॉस्पिटल पहुंचा रहे हैं और इसके लिए वे कहते हैं कि कोई तय समय नहीं है बल्कि जिसको जरूरत हो वो 24 घंटे फोन कर सकता है. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर (9999734440) भी लोगों को दिया है, ताकि वे जल्दी उन्हे फोन कर मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचा सके.