दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती: BJP नेताओं ने चलाया 'सफाई अभियान' - Deen dayal upadhaya

इस अभियान में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने राजधानी में कई जगह पर मूर्तियों की सफाई कर मालार्पण किया. द्वारका के डीडीयू महाविद्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और वेस्ट दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा की साफ सफाई कर माला चढ़ाई.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बीजेपी ने महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई की

By

Published : Sep 25, 2019, 2:29 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 2:51 PM IST

नई दिल्ली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने देश भर में स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई के लिए अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सांसदों ने महापुरूषों की प्रतिमा पर सफाई कर फूल माला चढ़ाए.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बीजेपी ने महापुरुषों को किया याद

इस अभियान में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने राजधानी में कई जगह पर मूर्तियों की सफाई कर मालार्पण किया. द्वारका के डीडीयू महाविद्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और वेस्ट दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माला चढ़ाई. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रवेश वर्मा ने उनके योगदान का जिक्र किया.

कार्यक्रम के खत्म होने के बाद सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल के जन्मदिवस को देश भर महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की साफ-सफाई करके और कई जगह ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर देश भर में मनाया जा रहा है. इसी के साथ उन्होंने और उनकी पार्टी ने पिछड़े वर्गों के उदय के लिए भी संकल्प लिया.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी बताया कि आज का दिन हम लोगों के लिए एक पर्व का दिन है. जैसे कि हमने 2 साल पहले जनशताब्दी मनाई थी. जिसे मूर्त रूप देने वाले देश के प्रधानमंत्री इस बार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने है और उनकी कल्पना का भारत इन पांच सालों में पूरी दुनिया देखेगी..

Last Updated : Sep 25, 2019, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details