नई दिल्ली: दिल्ली कैंट इलाके में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई, इस युवक को दो दिन पहले पुलिस ने हिरासत में लिया था. परिजनों को शक है कि पुलिस की लापरवाही से युवक की मौत हुई है, जबकि पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान अपराधी युवक को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. पुलिस कस्टडी में मौत होने के कारण की जांच मजिस्ट्रेट से भी करवाई जा रही है.
दिल्ली कैंट थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला सामने आया है जहां दो दिन पहले आपराधिक मामलों में संलिप्त एक युवक को स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया था.
26 साल का था सुमित
गिरफ्तारी के बाद युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी पुलिस ने ही उस युवक के परिजनों को दी.
मृतक का नाम सुमित है जो 26 साल का था और दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके का रहने वाला था. वहीं सुमित के घर में उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. पीड़ित परिजनों के मुताबिक पुलिस हिरासत में लापरवाही से सुमित की मौत हुई है.