दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वजीरपुर में आवारा पशुओं की वजह से गई नाबालिग की जान, AAP नेता ने बताई निंदनीय घटना - वजीरपुर में आवारा पशुओं पर आप नेता विकास गोयल

पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर में आवारा पशुओं की वजह से एक 15 साल के बच्चे की जान चली गई थी. इस घटना को नॉर्थ एमसीडी के आप नेता विपक्ष विकास गोयल ने निंदनीय बताया.

वजीरपुर में आवारा पशुओं की वजह से गई नाबालिग की जान
वजीरपुर में आवारा पशुओं की वजह से गई नाबालिग की जान

By

Published : Apr 14, 2021, 3:01 AM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर में आवारा पशुओं की वजह से एक 15 साल के बच्चे की जान चली गई थी. इस घटना को नॉर्थ एमसीडी के आप नेता विपक्ष विकास गोयल ने निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित निगम आवारा पशुओं पर नकेल नहीं कस पाया है.

वजीरपुर में आवारा पशुओं की वजह से गई नाबालिग की जान

ये भी पढ़ें-MCD सिविक सेंटर में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति स्थापना, आदेश गुप्ता रहे मौजूद

निगम के कर्मचारी नहीं कर रहे सही काम

उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी अपना काम नहीं कर रहे हैं. वो सड़कों पर घूमते हुए आवारा पशुओं को पशुघर नहीं ले जाते हैं. रोजाना कोई न कोई इन पशुओं का शिकार होता है, लेकिन निगम में बैठे बीजेपी नेताओं को ये सब दिखाई नहीं देता है. उन्हें इन घटनाओं का जवाब देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details