दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन के दिन बहन के सामने मांझे से कट गया भाई का गला, मदद की लगाती रही गुहार - etv bharat

दिल्ली के पश्चिम विहार थाना इलाके में एक बाइक सवार युवक की गले में पंतग का मांझा फंस गया, जिसके कारण बीच सड़क पर उसकी मौत हो गई.

मृतक मानव शर्मा, फाइल फोटो , etv bharat

By

Published : Aug 17, 2019, 2:29 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रक्षाबंधन के दिन पतंग का मांझा गले में उलझने से एक बाइक सवार की मौत हो गई.

गले में पतंग का मांझा फंसने से हुई युवक की मौत
बुध विहार में रहने वाला 28 साल का मानव शर्मा पेशे से सिविल इंजीनियर था. वह रक्षाबंधन के दिन पश्चिम विहार होते हुए हरिनगर मामा के घर अपनी बहनों के साथ बाइक से जा रहा था.

मदद को चिल्लाती रही बहनें
अचानक एक पतंग का मांझा गर्दन में फंसने से गर्दन का आधा हिस्सा कट गया. युवक की बहनें मदद के लिए चिल्लाती रही पर किसी ने भी गाड़ी नहीं रोकी.

महिला ने रोकी कार
इस दौरान एक महिला ने गाड़ी रोककर लड़की से चिल्लाने की वजह पूछी और नीचे गिरे हुए मानव शर्मा को तुरंत बालाजी एक्शन अस्पताल पहुंचाया. जहां डॅाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
मानव शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं अब इस पूरे मामले की जांच पश्चिम विहार थाना पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details