ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जे एस नेयोल नई दिल्ली: ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन की तरफ से मोतीनगर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें एसोसिएशन के ऑल इंडिया प्रेसिडेंट जेएस नेयोल सहित कई पदाधिकारी और दिल्ली प्रदेश से जुड़े एसोसिएशन के अन्य लोग शामिल हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकेश मुंजाल को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष, सतीश चौधरी को उपाध्यक्ष और गुरमीत सिंह ग्रोवर को ऑल इंडिया का सचिव नियुक्त किया.
मीटिंग में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए कार डीलर और एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने विचार और समस्याएं सामने रखीं. कहा कि सरकार को हम सबका ध्यान रखना चाहिए. छोटे लोग ज्यादा महत्व रखते हैं. बड़ी कंपनियों से ज्यादा काम करते हैं, टैक्स देते हैं, जीएसटी देते हैं, इनकम टैक्स भरते हैं. नेशनल प्रेसिडेंट ने भरोसा दिलाया कि एसोसिएशन कार डीलरों की समस्या को लेकर पहले भी आवाज उठाता रहा है और आगे भी आपकी बात सरकार तक पहुंचाता रहेगा. साथ ही हम आपकी समस्याओं का समाधान करवाने की हर संभव कोशिश करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: ऑल इंडिया कार एसोसिएशन ने मनाया अट्ठारहवां वार्षिकोत्सव
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस नयोल ने कर्मपुरा, न्यू मोतीनगर में आयोजित वार्षिक समारोह में सभी पदाधिकरियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ओल्ड कार डीलर्स को होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अब हम सेकंड हैंड वाहनों का कारोबार करने वाले डीलर्स के लिए नए नियम लागू हो गए हैं. इसके तहत डीलर्स के लिए "ट्रेड सर्टिफिकेट" लेना जरूरी कर दिया है. इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नए नियम जारी कर दिए हैं.
डीलर्स को पुराने दोपहिया और चार पहिया वाहन खरीदने और बेचने के लिए संबंधित परिवहन विभाग से ट्रेड सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा. इस मौके पर नवनियुक्त ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लोकेश मुंजाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसको पूरी ईमानदारी, निष्ठा व समर्पण के साथ पूरा करेंगे. दिल्ली के सभी डीलर्स को साथ लेकर समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: यूज कार की खरीद और बिक्री करने वालों को जल्द होगा फायदा, जानिए क्या है वजह