दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्यार-धोखा और पिटाई की अजीब दास्तां, गुमशुदगी की रिपोर्ट ने खोला बेटे की हत्या का राज! - Delhi News

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पिछले 26 अगस्त को एक युवक के शव को पुलिस ने यमुना नदी से बरामद किया. लेकिन उसके परिजनों का कुछ पता नहीं चल पाया. 29 अगस्त को जब युवक के परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तब पुलिस ने उनसे युवक की शिनाख्त कराई. परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.

Burari
बुराड़ी

By

Published : Aug 31, 2020, 10:04 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी में रहने वाले एक युवक ने गर्लफ्रेंड को दूसरे युवक के साथ देखा तो उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद गत 26 अगस्त को युवक का शव यमुना से बरामद हुआ. जब 29 अगस्त को परिजन बेटे की गुमशुदगी लेकर बुराड़ी थाने पहुंचे तो 24 वर्षीय बेटे गौरव की मौत का पता चला. परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.

यमुना में मिला युवक का शव

जानकारी के मुताबिक गौरव अपने परिजनों के साथ बुराड़ी इलाके में रहता था. वह परचून की दूकान चलाता था. पुलिस को गौरव का शव गत 26 अगस्त को यमुना में मिला था. पुलिस ने आस-पास के थानों से जानकारी जुटाई, लेकिन मृतक की पहचान नही हो सकी. इस बीच गत 29 अगस्त को एक परिवार अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर बुराड़ी थाने पहुंचा. पुलिस ने जब उन्हें मृतक की फोटो दिखाई तो उन्होंने उसकी पहचान अपने बेटे गौरव के रूप में की.

प्रेमिका की पिटाई

परिजनों ने जब बेटे की हत्या का शक जाहिर किया तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी. तफ्तीश में पता चला कि गौरव ने महिला मित्र को किसी और युवक के साथ देख लिया था. गुस्से में उसने युवती की पिटाई की वहां से चला गया. आशंका है कि हताश होकर ही गौरव ने यमुना में कूदकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

तथ्यों के आधार पर पुलिस करेगी मामले जांच

पुलिस सूत्रों की माने तो युवक ने गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद यमुना में कूदकर आत्महत्या की. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस उसके आधार पर आगे की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details