दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हॉस्पिटल के सामने से डॉक्टर की नई बाइक ले उड़े चोर, वारदात CCTV में कैद - top crime in delhi

पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में पुलिस थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित हॉस्पिटल के सामने से एक डॉक्टर की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया और फरार हो गए.

डॉक्टर की बाइक चोरी

By

Published : Mar 26, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Mar 26, 2019, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में चोरी की वारदातें आम बात होती जा रही है. दिल्ली में हर रोज सैकड़ों की तादाद में गाड़ियां चोरी हो रही हैं. पुलिस इन चोरों पर लगाम कसनेमें लगातार नाकाम साबित हो रही है. चोरों की हरकत CCTV में भी कैद होती है पर चोर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर होते हैं.

डॉक्टर की बाइक चोरी

थाने के पास से हुई चोरी
दिल्ली के पालम इलाके मेंसोमवार सुबह पालम थाना से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने से वहीं कार्यरत एकडॉक्टर की नई बाइक पर हाथ साफ़ कर चोर फ़रार हो गए.

वारदात CCTV में क़ैद
चोरों की यह सारी हरकत हॉस्पिटल में लगे CCTV में कैद हो गई. फूटेज में साफ़ दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवकहॉस्पिटल के सामने आते हैं. एक युवक बाइक से उतर कर डॉक्टर की बाइक तक जाता है. हॉस्पिटल के अंदर देखता है और फिर बाइक लेकर फ़रार हो जाता है.

बेख़ौफ़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
हैरानी की बात तो यह है की हॉस्पिटलचौबीसों घंटे खुला रहता है. चोरी के वक्त भी हॉस्पिटल का गेट खुला था. लेकिन फिर भी बेख़ौफ़ चोरों ने बेझिझकहो कर वारदात को अंजाम डे डाला. वहीं पीड़ित डॉक्टर की मानें तो शायद उनके बाइक पर पहले से ही किसी की नजर थी. क्योंकि कई बार बाइक के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी पर डॉक्टर ने इसपर कोई विशेष ध्याननहीं दिया था.

Last Updated : Mar 26, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details