नई दिल्ली:वेस्ट जिले की साइबर सेल की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिका के नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. नारायाणा इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चलने की जानकारी मिलने के बाद साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल के मुताबिक, 28 अप्रैल को बस्ती जिले की साइबर थाने को एक गुप्त सूचना मिली जिसमें नारायणा इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चलने की जानकारी दी गई थी. सूचना दी गई थी कि इलाके में चल रहा कॉल सेंटर Gmail माइक्रोसॉफ्ट के उपयोग करने वालों को तकनीकी सहायता प्रदान करने पर के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठगता है. इस जानकारी के फौरन बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन में साइबर सेल के SHO रविंद्र अहलावत की देखरेख में SI महेश कुमार, SI राजीव रंजन, SI हिमांगी पटवाल, हेड कॉन्स्टेबल विवेक, हेड कॉन्स्टेबल संजय, हेड कॉन्स्टेबल दातार सिंह और कॉन्स्टेबल विनीत की टीम बनाई गई. टीम ने बताई हुई जगह पर छापेमारी की तो वहां फर्जी कॉल सेंटर चलता हुआ पाया गया. जानकारी के अनुसार वहां कई लोग काम कर रहे थे और अलग-अलग कर्मचारी कॉल ऑपरेटर Gmail, Yahoo, amazon, Microsoft आदि के तकनीकी सहायक के रूप में अमेरिकी लोगों से बात कर रहे थे. साथ ही अमेरिका में रहने वाले लोगों को डाटा की खरीद, अवैध तकनीकों का उपयोग करके विवरण के जरिए लोगों को ठग रहे थे.