नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 3 पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई जा रहे एक भारतीय यात्री को 24 लाख 65 हजार की विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
IGI Airport: कस्टम ने जब्त की साढ़े 24 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी - यूएस डॉलर
कस्टम के कमिश्नर जंयत सहाय ने बताया कि स्पेसिफिक इंटेलिजेंस के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री को रोककर उसकी और उसके बैग की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने यात्री के पास से 35 हजार यूएस डॉलर बरामद किए.
यात्री को रोककर की चेकिंग
कस्टम के कमिश्नर जंयत सहाय ने बताया कि स्पेसिफिक इंटेलिजेंस के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री को रोककर उसकी और उसके बैग की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने यात्री के पास से 35 हजार यूएस डॉलर बरामद किए. जो उसने अपने बैग में छुपाए थे.
पहले भी कर चुका है स्मगलिंग
पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह अपनी पिछली यात्रा में भी 87 हजार यूएस डॉलर की स्मगलिंग कर चुका है. कस्टम डिपार्टमेंट ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत बरामद हुई करेंसी को जब्त कर लिया है और यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.