नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों से रिकॉर्ड टूट रहे हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल के साथ बैठक कर 6 दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.
लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ - दिल्ली में कोरोना के मामलें
दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही शराब के ठेकों पर लोगों की कतार लग गई है. जहां कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
वीकेंड कर्फ्यू
लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही दिल्ली में ठेकों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां वह लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए. वहीं एक ऑटो चालक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी. इसलिए सरकार को सोच समझ कर फैसले लेने चाहिए.