नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ जेल के बाहर पैरोल पर रिहा किए गए कैदियों द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए भारी भीड़ जुट गई है. तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार अब तक लगभग 900 कैदियों ने सरेंडर किया है.
कोरोना काल के दौरान लगभग 4000 से अधिक कैदियों को पैरोल देकर जेल से रिहा कर दिया गया था. काफी वक्त बीतने के बावजूद जब कैदी वापस जेल नहीं पहुंचे, तो कोर्ट ने दखल दी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों यह आदेश जारी किया था कि जल्द से जल्द ऐसे कैदी, जो जमानत पर कोरोना काल के दौरान छोड़े गए थे वह आत्मसमर्पण करें. कोर्ट के आदेश के बाद कैदी वापस से सरेंडर करने लगे. सरेंडर करने के आखिरी दिन यानी 8 अप्रैल को तिहाड़ जेल के बाहर कैदियों की भारी भीड़ जुट गई. ये कैदी लाइन में खड़े होकर सरेंडर प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं, ताकि कोर्ट के आदेशों की अवहेलना न हो और समय रहते वह जेल चले जाए.