नई दिल्ली:सरकार के फैसले के बाद पिछले हफ्ते यानी सोमवार से साप्ताहिक बाजार शुरू हो गए. वेस्ट दिल्ली के विकास नगर इलाके में भी सोम बाजार लगाया गया. बाजार शुरू होते ही लोग लापरवाही करते नजर आए. इस दौरान लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.
ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत
सरकार के फैसले के बाद ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई. इससे पहले 24 अगस्त से 30 अगस्त तक ट्रायल बेसिस पर साप्ताहिक बाजारों को इजाजत दी गई थी. दिल्ली सरकार ने इसे 1 हफ्ते के लिए और बढ़ाने का फैसला किया. यानी 31 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक दिल्ली में सभी नगर निगम में प्रति जोन प्रतिदिन एक साप्ताहिक बाजार लग सकेगा.
बाजार में मास्क पहनना अनिवार्य
जिससे दुकानदारों के आगे रोजी रोटी का संकट न खड़ा हो सके. वहीं खरीददारों को भी परेशानी न हो. जिसके लिए ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी गई. प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बाजारों में दो गज की दूरी और मास्क पहनने सहित कोविड-19 से जुड़े अन्य दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें. लेकिन, जहां राजधानी में कोरोना फिर से हावी होने लगा है. वहीं लोग इसके खतरे को नजरअंदाज करते दिख रहे हैं.
साप्ताहिक बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़
विकास नगर के सोम बाजार में खरीददारी करने पहुंचे ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई. बाजार में ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार भी कोरोना नियमों की अनदेखी करते नजर आए. हालांकि, कुछ लोग मास्क लगाए दिखें तो वहीं काफी लोग भीड़ में बिना मास्क के ही घूमते नजर आए.
सरकार ने जो शुरुआत में ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजार लगवाना शुरू किया. उसका मकसद यही है कि वो देखना चाहती हैं लोग कितने जागरूक हैं. मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं या नहीं. अगर ये सब होता है तो जल्द ही इसे नियमित तौर पर खोलने का आदेश सरकार दे सकती है.