दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दबंगों ने महिला और उसके दो बेटों को जम कर पीटा, 3 दिन तक बेहोश रही महिला - cctv

मोहन गार्डन में दबंगों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. मामूली सी बात पर दबंगों ने एक विधवा महिला और उसके दो बेटों की लाठी-डंडों से जम कर पिटाई की और अधमरा कर दिया.

बेरहमी से पिटाई

By

Published : Mar 1, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका मोहन गार्डन इलाके में पड़ोसियों में के बीच मामूली सी बात पर झड़प हो गई. झगड़े में कई दबंगों ने एक विधवा महिला और उसके दो बेटों की बेरहमी से लाठी और डंडों से जम कर पिटाई की और अधमरा कर दिया. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन आरोपियों की हरकत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.पीड़ित महिला के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुए है और उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. महिला के बयान के पर मोहन गार्डन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

'रिटायर फ़ौजी है आरोपी'
पीड़ित के मुताबिक पड़ोस में हरीश शर्मा उर्फ फ़ौजी नाम के व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता है. फ़ौज से रिटायर हरीश प्रोपर्टी डीलर का काम करता है. कोई औलाद नहीं होने के चलते उसकी पत्नी अक्सर पूजा पाठ और टोटके करती है. कई बार पीड़ित के घर की छत पर टोटके आदि करके पूजापाठ के समान फेंके गए. जिसका पीड़ित परिवार ने विरोध भी किया लेकिन ये सिलसिला जारी रहा.

बेरहमी से पिटाई
मंगलवार को जब पीड़ित ने आरोपियों को रंगे हाथों टोटका करके छत पर फेंकते देखा तो विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों ने कई अन्य लोगों के साथ महिला और उसके बेटों की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित महिला पिछले तीन दिनों से बेहोस थी. होश में आने के बाद पुलिस ने महिला का बयान लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details