जेल में बंद बदमाश ने चलवाई बिल्डर पर गोली नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ हैं. सोमवार वेस्ट जिले में बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, मंगलवार को द्वारका जिले के बिंदापुर थाना इलाके में ओम विहार एक्सटेंशन स्थित एक नामी बिल्डर के दफ्तर पर दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग की. इस घटना में बिल्डर विनय गोयल को गोली लगते लगते बची. वारदात दोपहर 2:30 बजे के करीब की है.
दरअसल, जब गौरव होम्स के मलिक विनय गोयल अपने दफ्तर के अंदर थे, तभी एक बदमाश ऑफिस के पास आता है और बाहर खड़े एक कर्मचारी से पहले यह पूछकर कंफर्म करता है कि गौरव होम्स का ऑफिस यही है. उसके बाद वह वहां चला जाता है. फिर कुछ ही देर बाद वह आता है और गौरव होम्स के गेट पर गोली चलाता है. हालांकि, गोली विनय गोयल के बगल से गुजर गई. इसके बाद बदमाश वहां से भागते हुए दो गोली हवा में फायरिंग की.
घटना के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ जिले की अन्य एजेंसियां पुहंची. इस बीच गोली चलाने वाले बदमाश ने ऑफिस के पास एक चिट्ठी फेंका था, जिस पर दिनेश कराला का नाम लिखा हुआ था. चिट्ठी में लिखा था कि दिनेश कराला भाई से मुलाकात कर लो नहीं तो अगली बार ऑफिस में जो मिलेगा उसके सीने में गोली मारूंगा. हमें सब पता है कि तुम्हारी साइट कहां-कहां चल रही है.
बता दें कि दिनेश कराला नामी बदमाश है. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है. पुलिस को आशंका है कि उसने तिहाड़ जेल से ही बिल्डर पर फिरौती के लिए गोली चलवाई है. इससे पहले जुलाई में नंदू गेंग के नाम से कुछ बदमाशों ने गौरव होम्स के मालिक को व्हाट्सएप कॉल किया था जिसमें 45 लख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. हालांकि, उस घटना में पुलिस को शिकायत देने के बाद तीन बदमाश पकड़े गए थे और उनका नंदू गेंग से कोई लेना-देना नहीं था.