नई दिल्ली:वेस्ट जिले के विकासपुरी थाना पुलिस ने एक अपराधी को चांस प्रिंट की मदद से पकड़ा है, जो अलग-अलग थाना इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी की गिरफ्तारी से 13 आपराधिक मामले सुलझाए गए हैं. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विशाल प्रसाद है. आरोपी पर कुल सात मामले दर्ज है. आरोपी के पास से चोरी की तीन स्कूटी के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किया गया है.
विकासपुरी के एसबीआई अपार्टमेंट में चोरी की एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी और पुलिस टीम इसकी जांच के दौरान चांस प्रिंट मौके से उठाए गए थे और उसे फिंगरप्रिंट ब्यूरो भेजा गया था. तब से इस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे थे. जांच के दौरान जब आरोपी बुद्ध विहार इलाके में होने की बात पता चली तब विकासपुरी पुलिस ने वहां रेड मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल आरोपी मजनू का टीला इलाके का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह बात कबूल की कि वह अपने एक और साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था.