नई दिल्लीः बीते सप्ताह में वेस्ट जिले में जनकपुरी इलाके में रेप की वारदात से सनसनी फैल गई. निजी अस्पताल में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ उसके ही सहयोगी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा नारायणा थाना इलाके मेंजेएनयू के एक प्रोफेसर से मारपीट और लूटपाट की वारदात ने वेस्ट जिला पुलिस के लिए चुनौतियां खड़ा कर दी.
नारायणा थाने की तेजतर्रार टीम ने इस मामले में दो आरोपी को दाे दिन बाद ही गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. इसके अलावा पंजाबी बाग इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. अज्ञात वाहन ने एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हरिनगर में एक पीसीआर वैन ने चार गाड़ियों में टक्कर मार दी. हादसे में एक ई रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके चालक को काफी चोट भी आयी.