दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पढ़िये वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

दिल्ली के पश्चिमी जिले में पिछला सप्ताह अपराध के लिहाज से कैसा रहा. इस जिले में कौन सी बड़ी वारदात को अंजाम दी गई और पुलिस ने क्या कार्रवाई की, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Crime Diary of West District
वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

By

Published : May 16, 2022, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: पिछले सप्ताह अगर वेस्ट जिले में हुए आपराधिक वारदातों का लेखा-जोखा निकालें तो पिछले सप्ताह में कोई बड़ी आपराधिक वारदातें नहीं हुई हैं. अतिक्रमण अभियान जो पूरी दिल्ली में चर्चा का विषय बना हुआ है उसको लेकर अलग-अलग थाना इलाके की पुलिस की ड्यूटी इस भीषण गर्मी में चुनौतीपूर्ण रही.

वहीं पिछले सप्ताह सुभाष नगर चर्चित गोलीकांड मामले का वेस्ट जिला पुलिस ने पूरी तरह से पटाक्षेप कर दिया. इस मामले का खुलासा करने के लिए एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि कैसे सुभाष नगर गोलीकांड में अजय चौधरी और उनके भाई पर जो जानलेवा हमला किया गया था, उसकी साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी. गोलीबारी में पहले ही दिन से आशंका जताई जा रही थी कि गैंगस्टर सलमान त्यागी का हाथ हो सकता है, अंत में इस बात के पुलिस को पुख्ता सबूत मिल गए. जिले के डीसीपी ने बताया कि इस गोलीकांड के पीछ जेल में बंद सलमान त्यागी है. सलमान त्यागी पर मकोका लगा हुआ है और वह इसकी वजह अजय चौधरी को मानता है. इसी बात की दुश्मनी उसके मन में चल रही थी, तभी उसने इस गोलीकांड को अंजाम दिलवाया.

वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

वहीं दूसरी तरफ राजौरी गार्डन थाना इलाके के टैगोर गार्डन में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हैरानी की बात यह है कि दिनदहाड़े इस घटना को उस महिला के पार्किंग में कुरियर वाला बनकर आए बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई बावजूद इसके अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

वहीं लगातार बढ़ती गर्मी के बीच कीर्ति नगर में तीन फैक्ट्रियों में आग लगने की घटना हुई लेकिन फायर विभाग की मुस्तैदी के कारण इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि लाखों के माल का नुकसान जरूर हुआ. इसके अलावा कोई और बड़ी आपराधिक वारदात नहीं हुई, लेकिन वेस्ट जिला के ख्याला, तिलक नगर, हरी नगर और जनकपुरी थाना इलाके की पुलिस की ड्यूटी इस भीषण गर्मी में अतिक्रमण के दौरान लगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान जो इन दिनों पूरी दिल्ली में चर्चा का विषय बनी हुई है उसके तहत रघुवीर नगर तिलक नगर ख्याला विष्णु गार्डन जनकपुरी हरी नगर इलाके में एमसीडी के दस्ते ने अतिक्रमण किए गए दुकानों या दफ्तरों के आगे से तोड़फोड़ की कार्रवाई की जिसमें सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की मुस्तैदी बनी रहे.

अब बात अगर गुड वर्क की करें तो जहां एक तरफ तिलक विहार चौकी पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया और इसके पास से लगभग 30 लाख की कीमत का ड्रग बरामद किया. वहीं साइबर थाना पुलिस ने एक स्टॉकर को गिरफ्तार किया जो एक महिला को सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले 3 महीने से लगातार परेशान कर रहा था. महिला ने इसकी शिकायत साइबर पोर्टल पर की थी जिसके बाद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details