नई दिल्ली : वेस्ट जिले (west delhi) में अगर पिछले सप्ताह की क्राइम फाइल की बात करें तो पिछले सप्ताह में राजौरी गार्डन (rajauri garden) थाना इलाके में हत्या की वारदात के साथ-साथ बुजुर्ग महिला से लूटपाट और मारपीट की घटना भी हुई, जबकि किसी और थाना इलाके में कोई बड़ी संगीन वारदात नहीं हुई.
वेस्ट जिले (west delhi) का एक और सप्ताह बीत गया और बीते सप्ताह में राजौरी गार्डन (rajauri garden) थाना इलाका चर्चा में रहा. इसकी वजह रही कि राजौरी गार्डन थाना इलाके में जहां बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना हुई. वहीं दूसरी तरफ राजौरी गार्डन थाने इलाके के टैगोर गार्डन (Tagore Garden) में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई.
पहली घटना में बुजुर्ग महिला तड़के 5 बजे गुरुद्वारे जाने के लिए अपने घर से निकली, लेकिन कुछ दूर जाने पर अपराधी ने पीछे से हमला कर सोने और हीरे की ज्वेलरी लूट ली और विरोध करने पर बुजुर्ग महिला को बुरी तरह मारा-पीटा. वहीं टैगोर गार्डन इलाके में हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. हालांकि अब तक इस मामले में एक ही आरोपी गिरफ्तार हुआ है.