नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने 50 से अधिक मामलों में शामिल रहे एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान प्रमोद उर्फ गोलू के रूप में हुई है. यह मनसाराम पार्क, बिंदापुर, दिल्ली का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद की गई है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही ऑटो लिफ्टिंग के तीन मामले सुलझाये गए हैं.
ये भी पढ़ें:नोएडा: फार्म हाउस मे चल रही थी अवैध पार्टी, पुलिस ने छापा मारकर तीन लोगों को किया गिरफ्तार
स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि एएसआई गोविंद को गुप्त सूचना मिली कि द्वारका इलाके में एक सक्रिय ऑटो-लिफ्टर चोरी की स्कूटी से रक्षा एन्क्लेव, मोहन गार्डन के पास आने वाला है. पुलिस टीम ने सजगता दिखाते हुए आरोपी को मोहन गार्डन से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच करने पर बरामद स्कूटी थाना उत्तम नगर से चोरी की पाई गई.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह जरूरतों को पूरा करने के लिए वह बुरी संगत में पड़ गया और द्वारका के इलाकों में दोपहिया वाहन चोरी करने लगा. वह ऐसे इलाके की रेकी करता है, जहां बिना किसी सुरक्षा के टू-व्हीलर खड़े किए जाते थे. फिर देर रात में वहां से चुरा लेता था. मोटरसाइकिल और स्कूटी को चोरी करने के बाद वह उसके पार्ट्स को खोलकर अलग-अलग कबाड़ियों को बेच देता था.
वह बिंदापुर, डाबड़ी, उत्तम नगर, राजौरी गार्डन, रनहोला, द्वारका साउथ, मोहन गार्डन, द्वारका नॉर्थ, पश्चिम विहार, विकासपुरी, ख्याला, सागरपुर, पालम, हरीनगर और जनकपुरी में 50 वारदात को अंजाम दे चुका है. साथ ही इसकी गिरफ्तारी से निहाल विहार, उत्तम नगर और पालम विलेज के कई मामलों का खुलासा किया गया है. वह पहले भी गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में पांच गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से लाखों रुपए का अवैध गांजा बरामद