नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 19-20 में पहले राउंड की ऑफलाइन काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पैरामेडिकल प्रोग्राम के लिए मंगलवार को काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. यह काउंसलिंग गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी सेक्टर 16 सी द्वारका में की आयोजित जाएगी.
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में 22 अक्टूबर को 200 से अधिक सीटों पर होगी काउंसलिंग - गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
सीईटी 2019 के आधार पर निकाली गई मेरिट लिस्ट में जिन सफल उम्मीदवार के नाम आए हैं. वह आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई समय के अनुसार व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग के लिए सूचित करेंगे.
बता दें कि यूनिवर्सिटी के तहत होने वाली इस काउंसलिंग में छात्रों को बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट आफ फिजियोथैरेपी, इंटीग्रेटेड इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेक्टर 9 द्वारका, आईएसआईसी इंस्टिट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन साइंस सेक्टर सी वसंत कुंज, कॉलेज ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी हिंदू राव हॉस्पिटल, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, अली यांवर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द हियरिंग हैंडीकैप्ड आदि इंस्टिट्यूट को मिलाकर कुल 200 से अधिक सीट के लिए यह काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्यक्रम होगा.
बता दें कि सीईटी 2019 के आधार पर निकाली गई मेरिट लिस्ट में जिन सफल उम्मीदवार के नाम आए हैं. वह आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई समय के अनुसार व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग के लिए सूचित करेंगे.