नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के दौर में एक बार फिर मदद के लिए हाथ उठने लगे हैं. पिछली बार और इस बार कोरोना संक्रमण के दौरान कई बातें हैं, जो अलग है. पिछले साल महामारी के दौर में मदद के लिए हर कोई सामने आ रहा था. ज्यादा से ज्यादा लोग एक दूसरे की मदद कर रहे थे. लेकिन मौजूदा दौर में ऐसा बेहद कम देखने को मिल रहा है. इसका कारण भी वाजिब है, क्योंकि इस बार कोरोना का संक्रमण बेहद खतरनाक रफ्तार से फैल रहा है. ऐसे में बहुत कम ही समाज सेवी सड़क पर उतर कर लोगों की मदद कर रहे हैं.
सरदार पटेल कोविड सेंटर पर तैनात जवानों को बांटे सैनिटाइजर ये भी पढ़ें:-वसंत कुंज पार्षद करवा रहे इलाकों में सैनिटाइजेशनZ
वसंत कुंज से निगम पार्षद मनोज महलावत पिछले कोरोना काल में 24 घंटे लोगों की मदद कर रहे थे. उन्होंने खाने पीने की जरूरी चीजों के अलावा हर तरह से अपने क्षेत्र में काम किया था. कुछ वैसे ही परिस्थिति एक बार फिर देखने को मिल रही है.
मनोज महलावत कोरोना योद्धा की मदद के लिए अच्छी क्वालिटी का सैनिटाइजर जगह-जगह बांट रहे हैं. कोरोना योद्धा के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर मनोज महलावत अपने घर से अच्छी क्वालिटी का और अच्छी कंपनी के सैकड़ों सैनिटाइजर घर से लेकर निकले. रास्ते में जहां भी कोरोना योद्धा मिले, उन्हें यह सैनिटाइजर बांट रहे थे.
ये भी पढ़ें:-वसंतकुंज: पार्षद मनोज महलावत ने खुद ही ट्रैक्टर चलाते हुए किया सैनिटाइज
सरदार पटेल कोविड सेंटर पर आइटीबीपी, सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के जवानों को पार्षद मनोज महलावत ने सैनिटाइजर बांटा. उनका उद्देश्य साफ है जिस खतरनाक रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, बावजूद उसके हमारी सुरक्षा के लिए जो यह कोरोना योद्धा अपनी ड्यूटी पर तैनात है. इनकी भी स्वास्थ्य का ख्याल बेहद जरूरी है.