दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली वेस्ट में जगह-जगह कोरोना टेस्टिंग कैंप, घरों से बुलाकर कराया जा रहा टेस्ट

राजधानी में अब कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन दिल्ली सरकार लगातार अलग-अलग कॉलोनियों और सोसायटीज में कोरोना टेस्टिंग पर विशेष जोर दे रही है और वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके और प्रयोग विहार में कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाए गए जहां लोगों को बुला-बुलाकर टेस्ट करवाया गया.

Corona Testing Camp in Delhi West
दिल्ली वेस्ट में कोरोना टेस्टिंग कैंप

By

Published : Dec 14, 2020, 11:26 AM IST

नई दिल्ली:पिछले कुछ दिनों में यह देखा गया है कि राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आई है, साथ ही कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में भी काफी गिरावट देखी जा रही है. बावजूद इसके दिल्ली सरकार राजधानी में रहने वाले अधिक से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट कराना चाहती है और इसी उद्देश्य को लेकर अलग-अलग कॉलोनी और सोसायटी में लगातार कोरोना टेस्टिंग कैम्प सरकार की तरफ से लगाए जा रहे हैं.

दिल्ली वेस्ट में कोरोना टेस्टिंग कैंप

जहां डीएम ऑफिस के अधिकारियों के साथ-साथ सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम भी मौजूद होती है और उनकी मौजूदगी में आसपास के लोगों को बुला बुलाकर यह टेस्ट करवाया जा रहा है. वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन रेड एमआइजी फ्लैट में भी यह टेस्टिंग कैंप लगाया गया.

जगह-जगह कोरोना टेस्टिंग कैंप

प्रयोग विहार इलाके में भी कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया गया. जहां सिविल डिफेंस कर्मियों ने आसपास के लोगों को बुलाकर टेस्ट के लिए जागरूक किया और यहां पर आने वालों की काफी लंबी लाइन भी देखी गई. जिससे साफ है कि लोग भी अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहते हैं.

कोरोना को फैलने से रोकना है मकसद

वेस्ट दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी सरकार की तरफ से लगातार कॉलोनी, सोसायटी और मार्केट में कोरोना के टेस्टिंग कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट करा कर यह पता लगाया जा सके कि कौन-कौन पॉजिटिव है और समय रहते इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details