नई दिल्ली:कोरोना की चपेट में आ रहे दिल्ली पुलिस के जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरती जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के बिंदापुर थाने के गेट पर हैंड वॉश, सैनिटाइजर और टेंपरेचर गन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अंदर आने से पहले टेंपरेचर चेक
आप देख सकते हैं पुलिस स्टेशन में जो भी व्यक्ति या पुलिसकर्मी बाहर से आ रहे है, वह पहले हैंड वॉश से अपने हाथ साफ कर और इसके बाद उनका टेंपरेचर चेक किया जाता है. गेट पर तैनात महिला पुलिस स्टाफ अंदर आने वाले पुलिस स्टाफ का टेंपरेचर चेक करती हुई नजर आ रही है.