नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कैदियों के सरेंडर करने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को तिहाड़ जेल में 62 कैदियों ने सरेंडर किया, जिसके बाद पिछले तीन दिन में सरेंडर करने वाले कुल कैदियों की संख्या 2,083 हो गई है.
तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इनमें से 1,546 कैदी अंडर ट्रायल हैं, जबकि 537 सजायाफ्ता कैदी है. 9 अप्रैल को जिन 62 कैदियों ने सरेंडर किया, इनमें से 51 अंडर ट्रायल कैदी है जबकि 11 सजायाफ्ता है. सरेंडर करने वाले 62 कैदियों में से 41 अंडर ट्रायल कैदियों और 7 सजायाफ्ता ने तिहाड़ जेल में समर्पण किया, जबकि रोहिणी जेल में 3 अंडर ट्रायल कैदियों ने समर्पण किया. वहीं मंडोली जेल में 7 अंडर ट्रायल कैदियों और 4 सजायाफ्ता कैदियों ने सरेंडर किया है. जेल प्रशासन के मुताबिक, दिल्ली के सभी 16 जिलों को मिलाकर अब तक कुल 2,083 कैदियों ने समर्पण किया है, जबकि लगभग 2,000 कैदी अभी भी बाहर ही हैं और इन्ही कैदियों को वापस लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 3 दिनों में बड़ी संख्या में कैदियों ने समर्पण किया है.