नई दिल्लीः हर गुजरते दिन कोरोना का दायरा ना सिर्फ बढ़ता जा रहा, बल्कि अब तो इसकी गति और भी तेज हो गई है. वेस्ट दिल्ली की बात करें, तो यहां भी हर दिन अलग-अलग इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. इसी कारण कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं.
हरि नगर और सुभाष नगर में दर्जनभर से अधिक मरीज मिलने के बाद दोनों इलाके सील कर दिए गए हैं. इस दौरान पाबंदी को सख्ती से लागू कराने में वेस्ट दिल्ली डीएम ऑफिस की टीम अहम भूमिका निभा रही हैं. यहां सिविल डिफेंसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है.
सिविल डिफेंसकर्मी द्वारा अनाउंसमेंट भी की जा रही है. कहा जा रहा है कि अब इस जोन से अगले आदेश तक ना कोई बाहर जाएगा और ना ही बाहर से कोई अंदर आएगा. साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि किसी जरूरत के सामान के लिए वे डिफेंसकर्मी से संपर्क कर सकते हैं.