नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने कई बंदिशें लगाई हैं. जिसमें निर्माण कार्य पर रोक भी है. इसके बावजूद वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाके में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है. लेकिन कोई एजेंसी इसे रोकने का प्रयास नहीं कर रही है.
वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में निजी घरेलू निर्माण कार्य धड़ल्ले से और खुले तौर पर चल रहा है. लेकिन इस कार्य को कोई रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. आप खुद ही देख सकते हैं कि बिंदापुर इलाके में किस तरह से बिल्डिंग निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह सिर्फ बिंदापुर इलाके की बात नहीं है बल्कि उत्तम नगर, मटियाला, किरण गार्डन, विकासनगर, रनहोला, जनकपुरी, तिलक नगर, नांगल, मायापुरी इलाके में भी निर्माण कार्य चल रहा है. खास बात यह है इन तमाम इलाकों में चार मंजिला इमारत का निर्माण बिल्डर द्वारा किया जा रहा है.
दिल्ली में रोक के बाद भी खुलेआम चल रहा कंस्ट्रक्शन का काम - कंस्ट्रक्सन कार्य पर पूरी तरह से रोक
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर सरकार की तरफ से कई पाबंदियां लगाई गई है. साथ ही राजधानी में किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. यहां तक कि सरकार ने दावे किए थे कि कई टीम अलग-अलग इलाके में घूम कर इस बात पर नजर रख रही है. लेकिन वेस्ट दिल्ली में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है.
दिल्ली में कंस्ट्रक्शन पर पांबंदी