नई दिल्ली:विकासपुरी के हस्तसाल इलाके में पिछले डेढ़ दशक से यहां के लोगों को अस्पताल बनने का इंतजार है. यह इंतजार खत्म कब होगा, यह किसी को नहीं पता. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार चुनाव के समय नारियल टूटे, उद्घाटन हुआ, लेकिन अस्पताल बनाने की आधारशिला तक नहीं रखी गई. वहीं इलाके के AAP विधायक का दावा है अगले साल मार्च-अप्रैल तक काम शुरू होगा.
सिर्फ चुनाव के वक्त हुए उद्घाटन, पार्टियों का चुनावी प्लान
जब दिल्ली की सत्ता पर कांग्रेस का राज था, तब अलग-अलग इलाकों में अस्पताल बनाने की योजनाओं की शुरुआत हुई थी. उसी दौरान विकासपुरी इलाके के हस्तसाल में 6 एकड़ जमीन पर 200 बेड के अस्पताल बनाने की योजना की घोषणा हुई थी. यह घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित ने की थी.
हालांकि, उसके बाद यहां नारियल भी फूटे और ऐसे नारियल पिछले 12 साल में कई बार फूटे, लेकिन चुनाव के वक्त. अस्पताल अब तक नहीं बना. स्थानीय लोगों का कहना है कि तब से अब तक बस उद्घाटन ही हुआ. अस्पताल बनने की दिशा में कोई कोशिश आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद भी नहीं दिख रही.