नई दिल्ली:सुल्तानपुरी वार्ड 46 के निगम पार्षद राजू राणा कहते हैं जब मैं निगम पार्षद बना उसके बाद से क्षेत्र में मैंने बहुत सारे कार्य किए थे. वाई ब्लॉक मंगोलपुरी के स्कूल का निरीक्षण करने पर दिखा कि बच्चों के लिए एक भी हॉल नहीं था. जिसमें बच्चे कोई प्रतियोगिता या कोई प्रोग्राम कर सकें. बच्चों की और स्कूल टीचर की मांग थी कि इस स्कूल में एक हॉल का निर्माण कराया जाए.
75 लाख रुपए की लागत से बना हॉल
बरसात के दिनों और गर्मी या ठंड के मौसम में खुले वातावरण के बीच प्रतियोगिता करना या कोई प्रोग्राम करना बहुत ज्यादा परेशानी का सबब बना हुआ था. इसी को देखते हुए हमने 75 लाख रुपए की लागत से इस हॉल का निर्माण कराया था. इसके बन जाने से बच्चे इस हॉल में किसी भी मौसम में कभी भी प्रोग्राम कर सकते हैं.