दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुल्तानपुरी विधानसभा वार्ड 46 के पार्षद ने करवाया प्राइमरी स्कूल में हॉल का निर्माण - मंगोलपुरी उत्तरी दिल्ली नगर निगम प्राथमिक सह शिक्षा विद्यालय

सुल्तानपुरी विधानसभा में भाजपा के वार्ड 46 के निगम पार्षद राजू राणा ने प्राइमरी स्कूल में एक हॉल का निर्माण कराया है. यह हॉल वाई ब्लॉक मंगोलपुरी उत्तरी दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक सह शिक्षा विद्यालय में 75 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया है. 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन प्रोग्राम कराने के लिए शिक्षकों और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

Construction of hall in Mangolpuri North Delhi Municipal Corporation School
हॉल का निर्माण

By

Published : Feb 11, 2021, 1:59 PM IST

नई दिल्ली:सुल्तानपुरी वार्ड 46 के निगम पार्षद राजू राणा कहते हैं जब मैं निगम पार्षद बना उसके बाद से क्षेत्र में मैंने बहुत सारे कार्य किए थे. वाई ब्लॉक मंगोलपुरी के स्कूल का निरीक्षण करने पर दिखा कि बच्चों के लिए एक भी हॉल नहीं था. जिसमें बच्चे कोई प्रतियोगिता या कोई प्रोग्राम कर सकें. बच्चों की और स्कूल टीचर की मांग थी कि इस स्कूल में एक हॉल का निर्माण कराया जाए.

पार्षद ने करवाया प्राइमरी स्कूल मे हॉल का निर्माण

75 लाख रुपए की लागत से बना हॉल

बरसात के दिनों और गर्मी या ठंड के मौसम में खुले वातावरण के बीच प्रतियोगिता करना या कोई प्रोग्राम करना बहुत ज्यादा परेशानी का सबब बना हुआ था. इसी को देखते हुए हमने 75 लाख रुपए की लागत से इस हॉल का निर्माण कराया था. इसके बन जाने से बच्चे इस हॉल में किसी भी मौसम में कभी भी प्रोग्राम कर सकते हैं.

अब बच्चे रंगारंग प्रोग्राम कर सकेंगे

राजू राणा कहते हैं कि बच्चों की परेशानी को देखते हुए हॉल बनाकर तैयार कर दिया गया है. बहुत जल्द इस हॉल का उद्घाटन करके स्कूल के बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा. कोरोना काल के कारण लंबे समय से स्कूल बंद रहा. पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के कंपटीशन, खेलकूद पर भी विराम लगा रहा.

ये भी पढ़ें:-नॉर्थ एमसीडी: आप विधायक और तीन पार्षदों को मेयर ने किया सस्पेंड

स्कूल खुलने के बाद बच्चे इसी हॉल के प्रांगण में प्रतियोगिता और रंगारंग प्रोग्राम कर सकेंगे. राजू राणा कहते हैं कि नाली, सड़क, पार्क बनवाए हैं. क्षेत्र की जनता के लिए अभी और भी बहुत सारे विकास कार्य करने हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details